इजरायली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, 32 साल से संगठन का चीफ था

नसरल्लाह 1992 से ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का चीफ बना था। वह संगठन के फाउंडर मेंबर्स में से एक था। इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म कर दिया है।

Updated: Sep 28, 2024, 02:56 PM IST

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है। इजरायल का कहना है कि अब दुनिया को नसरल्‍लाह नहीं डरा पाएगा। आईडीएफ ने कहा, 'सेना ने उनके साथ-साथ हिजबुल्लाह के अतिरिक्त कमांडरों और ऑपरेटिव्स को भी मार गिराया है।' 

नसरल्‍लाह की मौत को कंफर्म करते हुए इजरायली आर्मी आईडीएफ ने एक्‍स पर पोस्‍ट किया, 'हसन नसरल्‍लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।' इससे पहले इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने लेबनान में हवाई हमलों के दौरान हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को मार गिराया है। हालांकि, लेबनान और हिजबुल्‍लाह की ओर से अभी नसरल्‍लाह के मारे जाने की पुष्टि होना बाकी है।

इजरायल ने दावा किया है कि लेबनान में हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे गए हैं। आईडीएफ ने शनिवार सुबह कहा, 'इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर, आतंकवादी मोहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी, आतंकवादी हुसैन अहमद इस्माइल पर हमला कर उन्हें मार गिराया।'

इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने लेबनान में हवाई हमलों के दौरान हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को मार गिराया है। आईडीएफ ने शनिवार सुबह कहा, 'इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर, आतंकवादी मोहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी, आतंकवादी हुसैन अहमद इस्माइल पर हमला कर उन्हें मार गिराया। सेना ने उनके साथ-साथ हिजबुल्लाह के अतिरिक्त कमांडरों और ऑपरेटिव्स को भी मार गिराया है।'

आईडीएफ ने कहा कि मोहम्मद अली इस्माइल इजरायल के खिलाफ हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें बुधवार को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण भी शामिल था। इजरायली सेना ने कहा कि उसने इब्राहिम मोहम्मद कबीसी और 'हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों' को भी मार गिराया। हिजबुल्लाह ने कमांडरों के मारे जाने के बारे में इजरायल की घोषणा की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।