सबसे अधिक आयात शुल्क वसूलता है भारत, सत्ता में आने पर जवाबी कार्रवाई करेंगे: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि भारत सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत उन देशों में शामिल है, जो अन्‍य देशों से सबसे ज्‍यादा टैरिफ वसूलता है।

Updated: Oct 11, 2024, 12:56 PM IST

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ‍िर से भारत सरकार की नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत, सभी प्रमुख देशों में से विदेशी उत्पादों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है। गुरुवार को डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब के सदस्यों से बात करते हुए ट्रंप ने ये बात कही।

ट्रंप ने कहा कि अगर वो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो पारस्परिक टैक्स लागू करेंगे। ट्रंप ने पॉलिसी स्पीच में कहा, 'मेरी अमेरिका को दोबारा अमीर बनाने की योजना का सबसे अहम हिस्सा रेसिप्रोकल टैक्स है। ये मेरी योजना में बेहद अहम है क्योंकि हम आम तौर पर टैरिफ नहीं लेते। चीन हमसे 200 प्रतिशत आयात शुल्क वसूलेगा। ब्राजील आयात शुल्क लेने में काफी आगे है। मगर सबसे अधिक आयात शुल्क लेने वाला देश भारत है।'

ट्रंप ने कहा कि 'भारत कई मायनों में चीन से ज्यादा चार्ज लगाता है। लेकिन वो ये प्‍यार से करता है।' मोटर कंपनी के संपर्क करने के समय का जिक्र करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि भारत ने हाई टैरिफ से बचने के लिए हार्ले डेविडसन से देश के भीतर अपना प्लांट लगाने के लिए कहा था। अब वे भारत के साथ अपना कारोबार करते हैं।

बता दें कि अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। वहीं, सत्ताधारी दल डेमोक्रेट ने इस बार भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया है।