COVAXIN : भारत की पहली Corona वैक्सीन तैयार

हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक की दवा कोवैक्सिन को DGCI की मंज़ूरी, अगले माह जुलाई से इंसानों पर परीक्षण शुरू

Publish: Jun 30, 2020, 10:38 PM IST

Photo courtesy : cnbc tv18
Photo courtesy : cnbc tv18

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हैदराबाद की भारत बायोटेक नामक कंपनी ने कोरोना का टीका ईजाद किया है। इस कोवैक्सिन नामक टीके को क्लीनिकल ट्रायल की मंज़ूरी मिल गई है।

भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन को भारत चिकित्सा अनुसंधान (आईसीएमआर) व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से तैयार किया गया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने जुलाई महीने में इसके क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति भी दे दी है। इससे पहले भारत बायोटेक ने प्री क्लीनिकल स्टडी के परिणाम सौंप थे। जुलाई महीने में इस टीके का पहले और दूसरे चरण का ट्रायल किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस समय दुनिया भर में 100 से भी अधिक अलग अलग स्थानों पर कोरोना की दवा विकसित करने को लेकर काम अपने जोरों शोरों पर चल रहा है। हालांकि दस से भी कम देश क्लीनिकल ट्रायल के स्टेज पर पहुंचे हैं। वहीं भारत भी अब ह्यूमन ट्रायल के स्तर पर पहुंच गया है।