Terrorist Encounter : JK में तीन आतंकवादी ढ़ेर
Indian Army ने इस साल अब तक कुल 116 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आज सुबह जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान 19 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद सेना ने तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। मुठभेड़ अनंतनाग रुनीपोड़ा इलाके में हुई है। हालांकि तीनों ही आतंकवादियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
अब तक 116 आतंकवादी मारे जा चुके हैं
फिलहाल कुछ दिनों से सेना कश्मीर घाटी में एक्शन मोड में है। इस साल अब तक कुल 116 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। जबकि 38 आतंकवादी सिर्फ इसी महीने मारे गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में सेना ने कश्मीर में आतंकवादियों का एक बहुत बड़ा सरगना रियाज़ नायकू को भी मार गिराया है।