NIRF Ranking 2020 : आईआईटी मद्रास टॉप पर

अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग में खराब प्रदर्शन रहने के बावजूद आईआईटी देश के प्रमुख संस्थानों में शामिल हैं।

Publish: Jun 12, 2020, 04:22 AM IST

Photo courtesy : indian express
Photo courtesy : indian express

एनआईआरएफ ने अपनी रैंकिंग जारी कर दी है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2020 के ओवरऑल श्रेणी में आईआईटी मद्रास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर आईआईएसएससी बैंगलुरु और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। रैंकिंग की जानकारी मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है।

गौरतलब है कि अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग में खराब प्रदर्शन रहने के बावजूद आईआईटी देश के प्रमुख संस्थानों में शामिल हैं। एनआईआरएफ द्वारा जारी की गई रैंकिंग में टॉप 3 शैक्षिक संस्थानों में से दो आईआईटी के हैं। तो वहीं टॉप 10 प्रमुख संस्थानों में 8 आईआईटी के संस्थान हैं। अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला आईआईटी बॉम्बे चौथे स्थान पर है।

यूनिवर्सिटी में आईआईएससी ने मारी बाज़ी, जेएनयू दूसरे स्थान पर

एनआईआरएफ द्वारा जारी की गई रैंकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आईआईएससी बेंगलुरु को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि हाल ही में जारी किए गए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईएसएससी को भारत के सबसे अच्छा शोध विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। तो वहीं एनआईआरएफ की रैंकिंग में आईआईएससी को सबसे अच्छा विश्वविद्यालय का तमगा मिला है।

एनआईआरएफ द्वारा जारी किए गए यूनिवर्सिटी रैंकिंग श्रेणी में दूसरा स्थान दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है। तो वहीं तीसरे स्थान पर वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय काबिज़ हुआ है।

गौरतलब है कि लगातार विवादों में रहने के बावजूद दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। जामिया को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। 


मिरांडा हाउस पहले तो लेडी श्री राम दूसरे स्थान पर

एनआईआरएफ द्वारा जारी की गई रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले मिरांडा हाउस और लेडी श्री राम कॉलेज, दोनों ने ही क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आते हैं। हालांकि गौर करने वाली बात है कि एनआईआरएफ की यूनिवर्सिटी रैंकिंग श्रेणी में दिल्ली विश्वविद्यालय को टॉप 10 तक में जगह नहीं मिली है। तो वहीं एमबीए कॉलेज श्रेणी में आईआईएम अहमदाबाद देश का प्रथम एमबीए संस्थान बना है। तो वहीं आईआईएम बैंगलूरु इस बार दूसरे स्थान पर है।
 
एनआईआरएफ रैंकिंग : 

ओवरऑल कैटेगरी
1 आईआईटी मद्रास 
2 आईआईएससी बैंगलूरु
3 आईआईटी दिल्ली
4 आईआईटी बॉम्बे
5 आईआईटी खड़गपुर
6 आईआईटी कानपुर
7 आईआईटी कानपुर
8 आईआईटी गुवाहाटी
9 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
10 आईआईटी रुड़की

यूनिवर्सिटी कैटेगरी 
1 आईआईएससी बैंगलूरु
2 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
3 बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
4 अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
5 जादवपुर विश्वविद्यालय
6 हैदराबाद विशवविद्यालय
7 कलकत्ता विश्वविद्यालय
8 मणिपाल एकेडमिक ऑफ हॉयर एजुकेशन
9 सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय
10 जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय

NIRF बीते 5 सालों से देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग जारी कर रहा है। इसमें पढ़ाई का स्तर, रिसोर्सेज, परसेप्शन Proffessional Practices के अलावा Graduation Outcomes और Outreach and Inclusivity को पैमाना माना गया है. NIRF रैंकिंग जारी करने की यह कोशिश साल 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू कराई गई थी। इस रैकिंग में तमाम संस्थानों ने कमोबेश अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। इससे दो दिन पहले आई अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग मे भारत के सिर्फ 2 उच्च शिक्षण संस्थान ही अपनी जगह बना पाए। IIT Bombay और IISc बेंगलुरू को ही दुनिया के 200 बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में जगह मिली है।