Petrol-Diesel Price Hike: लगातार 11वें दिन बढ़ाई कीमत

Price Hike : पिछले ग्यारह दिनों में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में प्रति लीटर 6 रुपए से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है

Publish: Jun 17, 2020, 10:12 PM IST

देशभर में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज लगातार 11 वें दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तेल की तमाम मार्केटिंग कम्पनियों ने आज फिर पेट्रोल डीज़ल के दामों में वृद्धि की है। ये हालात तब हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

 

11 दिनों में 6 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी 

पिछले ग्यारह दिनों में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में प्रति लीटर 6 रुपए से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। पिछले ग्यारह दिनों में पेट्रोल की कीमत में जहां 6 रुपए प्रति लीटर इज़ाफ़ा हुआ है तो वहीं डीज़ल की कीमतों में 6.40 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 17 जून को 0.57 की बढ़ोत्तरी हुई। भोपाल में आज पेट्रोल का दाम 84.77 रूपये और डीजल की कीमत 75.37 रूपये हो गई है।

कहां कितने बढ़े दाम 

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 55 पैसे बढ़कर 77.28 रुपए प्रति लीटर हो गया। तो वहीं मंगलवार को पेट्रोल का भाव 76.73 रुपए प्रति लीटर था। वहीं डीज़ल के दामों में भी 60 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को डीज़ल का भाव 75.19 रुपए से बढ़कर 75.79 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मंगलवार को डीज़ल का भाव 75.19 रुपए प्रति लीटर था।प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 32 पैसे बढ़ कर 84.77 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल 84.26 रुपए प्रति लीटर था। तो वहीं डीज़ल के दामों में 0.57 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में डीजल आज 75.37 रुपए प्रति लीटर है। मंगलवार को भोपाल में डीज़ल का भाव 74.80 रूपए प्रति लीटर था।

सोनिया गांधी ने पीएम को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल प्रधानमंत्री को पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि देश इस वक़्त कोरोना के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य की चुनौतियों के साथ साथ आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी से लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के इस फैसले को असंवेदनशील बताते हुए पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए कहा है। सोनिया गांधी ने कहा है कि यह सरकार की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि वो लोगों का कष्ट दूर करे, न कि वो लोगों को मुश्किलों में डाले। सोनिया गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि निराशा के इस काल में आपकी सरकार ने केवल अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के अलावा कुछ भी नहीं किया है।