Petrol Diesel Price Hike : लगातार दसवें दिन बढ़े दाम
सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र- पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें, कच्चा तेल सस्ता होने का लाभ जनता को दें

कच्चे तेल का रेट पानी के बराबर हो गया है और देश में सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। आज लगातार दसवें दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना काल में जब आर्थिक गतिविधियां ठप हैं पेट्रोलिय पदार्थों के दाम बढ़ाने को असंवेदनशील निर्णय बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
दसवें दिन दाम में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 47 पैसे बढ़कर 76.73 प्रति लीटर हो गया। सोमवार को पेट्रोल का भाव 76.26 रुपए प्रति लीटर था। वहीं डीज़ल के दामों में भी 57 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार को डीज़ल के दाम 75.19 पैसे पर पहुंच गया। सोमवार को डीज़ल का भवा 75.62 रुपए प्रति लीटर था।
Petrol price hiked by 47 paise/litre, diesel by record 93 paise;rates go up cumulative by Rs 5.47 and Rs 5.8 respectively in 10 days
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2020
प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल 49 पैसे बढ़ कर 84.26 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। सोमवार को भोपाल में पेट्रोल 83.77 रुपए प्रति लीटर था। तो वहीं डीज़ल के दामों में 54 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में डीजल आज 74.85 रुपए प्रति लीटर है।
सोनिया गांधी ने पीएम को लिखी चिट्ठी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि देश इस वक़्त कोरोना के प्रकोप चलते स्वास्थ्य की चुनौतियों के साथ साथ आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी से लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के इस फैसले को असंवेदनशील बताते हुए पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए कहा है। सोनिया गांधी ने कहा है कि यह सरकार की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि वो लोगों का कष्ट दूर करे, न कि वो लोगों को मुश्किलों में डाले। सोनिया गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि निराशा के इस काल में आपकी सरकार ने केवल अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के अलावा कुछ भी नहीं किया है।
Congress President Smt. Sonia Gandhi writes to the Prime Minister urging the govt to immediately roll back hikes on fuel prices & pass the benefit of low crude oil prices to the citizens. pic.twitter.com/NQstx7v5Ac
— Congress (@INCIndia) June 16, 2020