Petrol Diesel Price Hike : लगातार दसवें दिन बढ़े दाम

सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र- पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें, कच्चा तेल सस्ता होने का लाभ जनता को दें

Publish: Jun 17, 2020, 12:00 AM IST

Photo courtesy : ampinity news
Photo courtesy : ampinity news

कच्‍चे तेल का रेट पानी के बराबर हो गया है और देश में सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। आज लगातार दसवें दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना काल में जब आर्थिक गतिविधियां ठप हैं पेट्रोलिय पदार्थों के दाम बढ़ाने को असंवेदनशील निर्णय बताते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

दसवें दिन दाम में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 47 पैसे बढ़कर 76.73 प्रति लीटर हो गया। सोमवार को पेट्रोल का भाव 76.26 रुपए प्रति लीटर था। वहीं डीज़ल के दामों में भी 57 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार को डीज़ल के दाम 75.19 पैसे पर पहुंच गया। सोमवार को डीज़ल का भवा 75.62 रुपए प्रति लीटर था।

 

प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल 49 पैसे बढ़ कर 84.26 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। सोमवार को भोपाल में पेट्रोल 83.77 रुपए प्रति लीटर था। तो वहीं डीज़ल के दामों में 54 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल में डीजल आज 74.85 रुपए प्रति लीटर है।

सोनिया गांधी ने पीएम को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि देश इस वक़्त कोरोना के प्रकोप चलते स्वास्थ्य की चुनौतियों के साथ साथ आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी से लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के इस फैसले को असंवेदनशील बताते हुए पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए कहा है। सोनिया गांधी ने कहा है कि यह सरकार की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि वो लोगों का कष्ट दूर करे, न कि वो लोगों को मुश्किलों में डाले। सोनिया गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि निराशा के इस काल में आपकी सरकार ने केवल अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के अलावा कुछ भी नहीं किया है।