QS World Ranking : IIT Bombay और IISc का गौरव बरकरार मगर विश्व में पिछड़े
World Ranking में 20 पायदान फिसला IIT Bombay

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 की सूची जारी हो गई है। रैंकिंग में टॉप 200 में भारत के तीन संस्थान जगह बनाने में सफल हुए हैं। भारत की ओर से आईआईटी बॉम्बे सबसे आगे है। आईआईटी बॉम्बे को रैंकिंग के मामले में विश्व भर में 172वाँ स्थान मिला है। हालांकि पिछली बार की तुलना में आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग 20 पायदान नीचे खिसकी है। पिछले वर्ष क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 152वां पायदान मिला था।
गौरतलब है कि टॉप 200 शैक्षिक संस्थानों में भारत से आईआईटी बॉम्बे के अलावा दो अन्य संस्थानों ने भी जगह बनाई है। आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी बैंगलूरु ने टॉप 200 संस्थानों में जगह बनाई है।
आईआईएससी बैंगलूरु भारत का सबसे अच्छा शोध विश्वविद्यालय
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईएससी बैंगलूरु को विश्व का सबसे अच्छा शोध विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। हालांकि टॉप 200 रैंकिंग की सूची में आईआईएससी बैंगलूरु 185वें स्थान पर है। तो वहीं टॉप 200 में जगह बनाने वाला आईआईटी दिल्ली को 193वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इन आधार पर जारी की गई रैंकिंग
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की सूची जारी करने लिए कुछ मानकों आधार बना गया है। रैंकिंग जारी करने के लिए अकादमिक रेपुटेशन,एम्प्लायर रेपुटेशन,साइटेशन पर फैकल्टी,फैकल्टी और स्टूडेंट्स अनुपात,इंटरनेशनल फैकल्टी अनुपात, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अनुपात आदि के मानकों को आधार बनाया गया।