Supreme Court : देश में कोरोना टेस्ट की कीमत एक समान हो

Coronavirus India: जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि देश भर में कोरोना टेस्टिंग की कीमतों में अंतर नहीं होना चाहिए।

Publish: Jun 20, 2020, 05:02 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से देश भर में कोरोना टेस्ट की कीमत एक करने के लिए कहा है। राज्य में कोरोना टेस्ट कराने के लिए किसी व्यक्ति को 4500 रुपए चुकाने पड़ते हैं तो कहीं पर 2200 रुपए में ही कोरोना टेस्ट हो जा रहा है। जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि देश भर में कोरोना टेस्टिंग की कीमतों में अंतर नहीं होना चाहिए।

देश भर में और विशेषकर दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना को लेकर बरती जा रही तमाम लापरवाहियों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई थी। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा था। अब सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि कोरोना टेस्ट की अधिकतम कीमत तय करें।

दिल्‍ली सरकार ने कीमत घटा कर 2400 की

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्टिंग की कीमत घटा कर 2400 रुपए कर दिया है। इससे पहले कोरोना टेस्ट कराने के लिए किसी व्यक्ति को अपनी जेब से 4500 रुपए से ज़्यादा खर्च करने पड़ रहे थे। कीमतें कम होने के बाद से ही दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार तेज़ हो गई है। इसी वजह से कोर्ट ने केंद्र से कोरोना टेस्टिंग की एक तय कीमत निर्धारित करने के लिए कहा है जिससे प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग में तेज़ी आ सके