Sushant Singh Rajput :बिहार में बॉलीवुड स्टार्स के पुतले फूंके
बिहार की राजधानी पटना में सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों का बॉलीवुड की निष्ठुरता और क्रूरता पर गुस्सा सड़क पर दिखाई दिया।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद देशभर में उनके फैन्स सदमे में हैं। बिहार की राजधानी पटना में सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों का बॉलीवुड की निष्ठुरता और क्रूरता पर गुस्सा सड़क पर दिखाई दिया। मंगलवार को पटना में बड़ी संख्या में लोगों ने करण जौहर, सलमान खान, आलिया भट्ट व अन्य स्टार किड्स के पुतले जलाए। बॉलीवुड सितारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रशंसकों ने सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की।
सुशांत सिंह राजपूत के गृह राज्य बिहार में उनकी भाभी की मृत्यु के बाद दो फैन्स द्वारा खुदकुशी की भी खबर है। बताया जा रहा है कि सुशांत के मौत के बाद परेशान फैंस ने सुशांत के वीडियो व फिल्म देखने के बाद अपना जीवन खत्म कर लिया।