अमेरिकी राष्ट्रपति की समर्थक ने की फ़ज़ीहत, कहा उल्लू की तरह समझदार हैं ट्रंप

us presidential candidates 2020: भारतीयों को ट्रंप के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए टोमी लेहरेन ने ट्रंप को उल्लू कहा तो मज़ाक का पात्र बन गईं, इससे पहले ट्रंप की बहन उन्हें निर्दयी और झूठा बता चुकी हैं

Updated: Aug 26, 2020, 07:27 AM IST

Photo Courtesy: city pages
Photo Courtesy: city pages

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक, रूढ़िवादी राजनीतिक टिप्पणीकार और पूर्व टीवी होस्ट टोमी लेहरेन की सोशल मीडिया पर फजीहत हो रही है। कारण यह है कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को उल्लू की तरह समझदार कह दिया है। 

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर देश की दोनों मुख्य पार्टियां डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी भारतीय समुदाय को रिझाने में लगी हैं। हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए औपचारिक तौर पर अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी मौके पर एक वीडियो जारी करते हुए लाहरेन ट्रंप के समर्थन के लिए भारतीय समुदाय को धन्यवाद दे रही थीं।

ट्रंप को भारतीयों से जोड़ने में वे बोलते-बोलते इतना आगे निकल गईं कि उन्होंने राष्ट्रपति को उल्लू कह डाला। हालांकि, उन्हें इस बात का ठीक-ठीक अंदाजा नहीं था। 

उन्होंने कहा, “क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप उल्लू की तरह समझदार हैं, जैसा कि आप लोग हिंदी में कहते हैं… मैं आशा करती हूं कि इसका सही उच्चारण कर रही हूं। राष्ट्रपति ट्रंप ‘उल्लू’ की तरह समझदार हैं। मुझे आशा है कि मैंने सही कहा है।”

Clickडोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को लंबे समय तक रखा अंधेरे में

लाहरेन की इस गलतफहमी का अर्थ भारत और अमेरिका की सांस्कृतिक भिन्नता में छिपा है। पश्चिमी देशों में उल्लू को एक धीर गंभीर और बुद्धिमान पक्षी के तौर पर देखा जाता है। लेकिन भारत में यह उल्टा है। भारत में उल्लू को बेवकूफी के संदर्भ में देखा जाता है। मसलन उल्लू इतना बेवकूफ पक्षी होता है कि दिन में सोता है और रात में जागता है, यहां लोगों की ऐसी धारणा है। लेकिन इस सांस्कृतिक भिन्नता से परे सोशल मीडिया यूजर टोमी लाहरेन का मजाक उड़ाने में लगे हैं।

ट्रंप हैं निर्दयी और झूठे

दूसरी तरफ ट्रंप की बहन मैरीन ट्रंप बैरी ने अपने भाई को निर्दयी और झूठा बताया है। यह बात 22 अगस्त को लीक हुई रिकॉर्डिंग में सामने आई है। इस रिकॉर्डिंग में मैरीन ट्रंप की प्रवासी नीतियों की आलोचना करती हुई सुनाई देती हैं। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने ये रिकॉर्डिंग प्रकाशित की हैं।

मैरीन कहती हैं कि ट्रंप बस अपने मूल समर्थकों को खुश करना चाहता है। वो इतना निर्दयी है कि बॉर्डर पर आए प्रवासियों को उनके बच्चों से अलग करके जेल में डाल देता है। हे भगवान, उसके ट्वीट… कितना झूठ बोलता है ट्रंप