अपनी आजादी के लिए हम डटे हुए हैं, ताबड़तोड़ हमलों के बीच सांसदों के साथ सड़क पर उतरे यूक्रेन के राष्ट्रपति
जेलेंस्की ने राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर खड़े होकर कहा, 'हम सब यहीं हैं। हमारी सेना यहां है। हमारे नागरिक यहां हैं। हम सब यहां अपनी स्वतंत्रता, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह से यहां खड़े रहेंगे।'

कीव। रूसी हमलों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव धीरे-धीरे घिरती जा रही है। रूसी फौजें कीव की ओर बढ़ रही है। इसके बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की अपने देश की राजधानी में डटे हुए हैं। जेलेंस्की ने देश छोड़कर भागने की खबरों को झुठलाते हुए राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर खड़े होकर एक वीडियो भी बनाया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि हम देश की आजदी के लिए डटे रहेंगे।
सलाहकारों और प्रधानमंत्री से घिरे जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में किसी सड़क से एक वीडियो जारी कर कहा, हम कीव में हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, 'हम सब यहीं हैं। हमारी सेना यहां है। हमारे नागरिक यहां हैं। हम सब यहां अपनी स्वतंत्रता, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं और इसी तरह से यहां खड़े रहेंगे। इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ऑलिव ग्रीन कलर की मिलेट्री स्टाइल के कपड़े पहने हुए हैं और अपने प्रधानमंत्री, चीफ ऑफ स्टाफ और अन्य वरिष्ठ सहयोगियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह वीडियो तब बनाया जब मीडिया में इस तरह की अफवाह उड़ने लगी कि यूक्रेनी राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं।
Ukraine President Volodymyr Zelenskyy posts a video of himself amid speculation that he fled Kyiv. He says, "We are here. We are in Kyiv. We are defending Ukraine.”#VolodymyrZelenskyy #RussiaUkraineConflict #RussiaUkraine pic.twitter.com/fPJCiFt8hW
— Annu Kaushik (@AnnuKaushik253) February 25, 2022
रूस के साथ यह युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह दूसरा वीडियो है। इससे पहले जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर भावुक अपील की थी। जेलेंस्की ने कहा था कि, 'मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चे सभी यूक्रेन में हैं। वे गद्दार नहीं हैं, वे यूक्रेन के नागरिक हैं। मुझे पता चला है कि रूस का पहला टारगेट मैं हूं वहीं मेरा परिवार उनके दूसरे टारगेट पर है। लेकिन मैं राजधानी कीव में ही हूं और मेरा पूरा परिवार यूक्रेन में ही है। रूस यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है।'
यह भी पढ़ें: UNSC में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, भारत ने वोट नहीं डाला, रूस ने लगाया वीटो
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को से एक टेलीविजन संबोधन में जेलेंस्की सरकार को आतंकवादियों और नशे का सेवन करने वालों तथा नियो-नाज़ियों का एक गिरोह करार दिया और यूक्रेन की सेना से विद्रोह करने का आग्रह किया है। जंग के बीच, पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का यह देश के नाम संबोधन था। इसमें उन्होंने कहा की, 'हमारी स्ट्रैटजी और इरादे बिल्कुल साफ हैं। हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहते। इसलिए यूक्रेन की फौज को चाहिए कि वो फौरन सरेंडर करे।'
पुतिन ने आगे कहा कि, 'यूक्रेन के तमाम लोगों को वहां की सरकार ने बंधक बना लिया है। व्लादिमिर जेलेंस्की की सरकार ड्रग एडिक्ट और नाजियों का गिरोह है। यूक्रेन की फौज को वहां की सरकार का तख्तापलट करके सत्ता अपने हाथ में ले लेनी चाहिए।' बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुकी है और ताबड़तोड़ तबाही मचाना शुरू कर दिया है।