Zomato Protest : कर्मचारियों ने जलाई कंपनी की टीशर्ट

China Investment : जोमैटो में चीनी कंपनी अलीबाबा का 210 Million Dollar का निवेश

Publish: Jun 29, 2020, 06:58 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

लोगों के घरों तक भोजन पहुंचाने वाली ऐप आधारित कंपनी जोमैटो के कुछ कर्मचारियों ने चीन का विरोध शुरू कर दिया है। जोमैटो कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए शनिवार को कोलकाता में कंपनी की टी-शर्ट जला दी। बेहाला में प्रदर्शन के दौरान शामिल कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने जोमैटो की नौकरी भी छोड़ दी है क्योंकि इसमें चीन का निवेश है। यही नहीं, उन्होंने  आमलोगों से अपील भी की है कि लोग जोमैटो से भोजन का ऑर्डर नहीं करें।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘चीनी कंपनियां यहां से मुनाफा कमा रही हैं और हमारे सैनिकों पर हमले कर रही हैं। वे हमारी भूमि हथियाना चाहती हैं। ऐसा नहीं होने दे सकते।’’
 

Click: चीन के बहिष्कार से भारतीय उद्योगों को नुकसान का डर

चीन की कंपनी अलीबाबा से जुडे एंट फाइनेंशियल ने 2018 में जोमैटो में निवेश किया था। इस साझेदारी के तहत 21 करोड़ डॉलर का निवेश कर अलीबाबा की कंपनी ने 14.7 प्रतिशत शेयर खरीद लिए थे। जोमैटो ने हाल ही में एंट फाइनेंशियल से 15 करोड़ डॉलर की राशि फिर से जुटाई है।

इससे पहले मई महीने में जोमैटो ने अपने 13 प्रतिशत कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी का हवाला देकर नौकरी से निकाल दिया था। उनकी संख्या 520 बतायी गई। कोलकाता में प्रदर्शन करने वाले लोग भी नौकरी से निकाले गए कर्मचारी बताए गए हैं।