Panna : SBI के ATM को बम से उड़ाकर चुराए 22 लाख रुपए

Crime in MP: एक बदमाश ने गार्ड को तमंचा दिखाकर बंदी बनाया, दूसरे ने डायनामाइट से एटीएम में किया ब्लास्ट

Publish: Jul 21, 2020, 12:28 AM IST

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम को बम से उड़ाकर 22 लाख रुपये लूटे लिए। बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की रात को सिमरिया थाना अंतर्गत सिमरिया एसबीआई की एटीएम में तैनात गार्ड को अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया है और मशीन को डायनामाइट से उड़ा दिया। इस दौरान एटीएम में मौजूद करीब 22 लाख रुपए लेकर बदमाश चंपत हो गए।

अपराधी इतने शातिर थे कि एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर उन्होंने ब्लैक स्प्रे डाल दिया था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी से जो फुटेज मिले हैं उसके आधार पर जांच कर रही है वहीं एटीएम गार्ड से भी पूछताछ जारी है।

एटीएम में तैनात गार्ड सुखविंद्र चौधरी ने बताया है कि रात को जब एटीएम का शटर बंद कर वह अंदर था तो उसी समय काले रंग की पल्सर बाइक से आए नकाबपोश दो बदमाशों ने शटर खोलने की कोशिश की। इस दौरान एटीएम के शटर पर ताला नहीं लगा था बल्कि ताला न होने के कारण वह उसे गमछे से बांधे हुए थे। जैसे ही उन्हें आभास हुआ कि कोई कोई शटर खोलने का प्रयास कर रहा है उन्होंने तुरंत डायल 100 को कॉल लगाने की कोशिश की लेकिन उसी दौरान शटर खोल बदमाश अंदर आ गए। 

इस दौरान एक बदमाश ने गार्ड को तमंचा दिखाकर बंदी बना लिया और दूसरे ने डायनामाइट से एटीएम में ब्लास्ट कर दिया। उसके बाद वो एटीएम में रखे 22 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गए। बाद में गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई। लूट की इस घटना को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। मसलन बदमाशों ने सिमरिया थाने के इतने पास मौजूद एटीएम को उड़ाने का दुस्साहस कैसे किया? बहरहाल पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना के संबंध में पन्ना जिला एसपी मयंक अवस्थी ने मीडिया को बताया कि बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एटीएम में 22 से 23 लाख रुपये रखे हुए थे। जिन्हें लूटकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर जिले के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीमाओं की नाकेबंदी कर दी है वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।