अभिनेता कुमुद मिश्रा हुए कोरोना पॉजिटिव, रीवा के विंध्या अस्पताल में भर्ती

फ़िल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा रीवा के रहने वाले हैं। पिछले कई दिनों से रीवा में रहकर समान मोहल्ला स्थित अपने घर का निर्माण कार्य करा रहे थे।

Updated: Apr 26, 2021, 08:59 AM IST

Photo courtesy: patrika
Photo courtesy: patrika

भोपाल/रीवा। मध्यप्रदेश में कोरोन अब छोटे-छोटे ज़िलों की ओर तेज़ी से फैल रहा है। सुल्तान फ़िल्म में सलमान खान के कोच की भूमिका निभाने वाले अभिनेता कुमुद मिश्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कुमुद मिश्रा रीवा के विंध्या अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। पिछले कई दिनों से अभिनेता रीवा में रहकर समान मोहल्ला स्थित अपने घर में निर्माण कार्य करा रहे थे। 

रांझणा, एयरलिफ्ट, सुल्तान, रुस्तम और जॉली एलएलबी-2, थप्पड़, राम सिंह चार्ली समेत दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके कुमुद मिश्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म इंडस्ट्री से अब तक अक्षय कुमार, गोविंदा, आमिर खान, फातिमा सना शेख, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, संजय लीला भंसाली समेत अन्य कई स्टार कोरोना की जद में आ चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता कुमुद मिश्रा मध्य प्रदेश के जिला रीवा  थाना चाकघाट अंतर्गत अमाव गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार अभी भी गांव में रहता है। बता दें कुमुद के पिता आर्मी अफसर थे, कुमुद का जन्म चाकघाट के आमव गांव में हुआ

गौरतलब है कि रीवा जिले में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी संक्रमण का सिलसिला जारी है। यहां लगातार 10वें दिन तीन सैकड़ा के आसपास पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं अभी भी 2312 एक्टिव केसों का इलाज चल रहा है। सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि रविवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 1547 जांचों में 339 नए कोरोना के केस आए है। वहीं 249 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर पहुंचे। सरकारी आंकड़े में सिर्फ एक मौत दर्ज की गई है। वहीं अस्पताल सूत्रों की मानें तो कोरोना सस्पेक्टेड 7 लोगों ने अपनी जान गवांई है।