बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत, टेरिटोरियल फाइट में गई जान

बांधवगढ़ में नहीं थम रहा टाइगर डेथ का मामला, टेरिटोरियल फाइट में एक और बाघ ने गंवाई जान

Updated: Jun 07, 2024, 04:24 PM IST

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर एक बाघ की मौत हो गई। पनपथा बफर जोन में ग्रामीणों को मृत अवस्था में 2 से 3 साल का बाघ का शव मिला। जिसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघ के शव को कब्जे में लिया।

मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के बिरुहली बीट का है। जहां मृत अवस्था में 2 से 3 साल के बाघ का शव मिला है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को पोस्टफोर्टम के लिए भेजा। जहां NTCA गाइडलाइंस के अनुसार बाघ का 3 डॉक्टर की टीम ने पोस्टमार्टम किया।

इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ का अंतिम संस्कार किया। प्रारंभिक जांच में बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।