आज पुलिस के मेहमान बनने से बचें, नए साल के जश्न को लेकर MP पुलिस की अजीबोगरीब एडवाइजरी
नव वर्ष के पहले से ही पुलिस अलर्ट हो गई है। इस बार लापरवाही करना लोगों को भारी पड़ सकता है। शराब पीकर वाहन चलाने या हुडदंग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
![](https://www.humsamvet.com/uploads/images/2024/12/image_600x460_67739add41a38.jpg)
भोपाल। नए साल को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए मध्य प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है। नए साल के जश्न को लेकर राज्य में पुलिसकर्मियों द्वारा अजीबोगरीब एडवाइजरी जारी की गई है। इसके माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी गई है।
दरअसल, मंगलवार रात के समय नव वर्ष की पूर्व संध्या लोगों में उत्साह रहेगा। ऐसे में कई लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने से राेकने के लिए कई जिलों में पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लिखा है कि नया साल शांतिपूर्ण मनाएं और हमारे मेहमान बनने से बचें।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि नए वर्ष पर कई बार युवा वर्ग अत्यधिक शराब का सेवन करके वाहन चलाते हैं। जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इन सभी को हिदायत देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है।
इसी तरह छतरपुर पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर एडवाइडरी जारी की है। पुलिस ने पोस्टर पर लिखा- पुलिस के मेहमान बनने से बचें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, स्थान नजदीकी पुलिस थाना। खजुराहो पुलिस ने जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की है। गुना पुलिस द्वारा भी इस तरह के अपील जारी किए गए हैं।
पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रदेशभर में नए साल मनाने के जोश में हुड़दंग करने वालों, ड्रिंक एंड ड्राइव और रश ड्राइविंग पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। 31 दिसंबर की रात में होटलों, ढाबों, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगे।