नीमच में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूट लिया बैंक, फायरिंग में बैंककर्मी व दो अन्य घायल

नीमच के जीरन थाना क्षेत्र में मुंह पर नकाब, और बंदूक से फायरिंग करते हुए बदमाशों ने ग्रामीण बैंक में घुसकर लूटपाट को अंजाम दिया।

Updated: Sep 18, 2024, 07:02 PM IST

नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत चीताखेड़ी से एक लूट की घटना सामने आई है। बुधवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर 2 बदमाशों ने फायरिंग करते हुए ग्रामीण बैंक में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

लुटेरों द्वारा की गई फायरिंग में बैंक चपरासी बंशीलाल दायमा, और हितग्राही महिला मांगी बाई को गोली लग गई। इस बीच एक, और अन्य महिला भी घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया।

बदमाश बैंक में लूट करने के बाद फायरिंग करते हुए राजस्थान बॉर्डर की ओर फरार हो गए। इस घटनाक्रम के बाद गांव में डर का माहौल बना हुआ है। फायरिंग, और लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने करीब 71 हजार रूपए की लूट की है। धटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।