वैक्सीन लगवाओ, मुफ्त पेट्रोल पाओ, महंगाई के विरोध में भोपाल कांग्रेस की अनूठी पहल

टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक करने और महंगाई के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन करने के लिए भोपाल कांग्रेस की अनूठी पहल, टीका लेने वालों को मुफ्त में देंगे पेट्रोल

Updated: Jun 23, 2021, 07:04 AM IST

Photo Courtesy: The Financial Express
Photo Courtesy: The Financial Express

भोपाल। कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत में महंगाई एक बड़ी समस्या बन गई है। वायरस से बचने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन महंगाई की मार से बचने का कोई उपाय नहीं है। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। इसी बीच भोपाल कांग्रेस 'वैक्सीन लगवाओ, मुफ्त पेट्रोल पाओ' योजना लेकर सामने आई है।

भोपाल कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना ने राजधानी के पुराने कमला नगर थाने के सामने कोटरा मुख्य बाज़ार स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर इस स्कीम की शुरुआत की है। इसके तहत जो लोग भी यहां टीका लगवाने आएंगे उन्हें मुफ्त में पेट्रोल दिया जाएगा। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर उन्हें एक पर्ची दी जाएगी जिसे दिखाकर वे नजदीकी पंप पर जाकर मुफ्त में पेट्रोल ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन किंग बनने के लिए शिवराज सरकार ने घटा दी थी वैक्सीनेशन की संख्या, सवालों के घेरे में एमपी सरकार का रिकॉर्ड

इस योजना को लेकर हमसमवेत से बातचीत के दौरान प्रदीप मोनू सक्सेना ने कहा कि आज के दौर में पेट्रोल एक बहुमूल्य सामान है। देश में कोरोना से ज्यादा तबाही महंगाई ने मचाई है। हमने लोगों को टीका के लिए जागरूक करने और यथासंभव उनकी मदद के लिए यह व्यवस्था शुरू की है। इस आयोजन का लक्ष्य यह भी है 56 इंच वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मामू बनाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान की आंखें खुल सके और वे जनता की परेशानियों से रूबरू हो सकें।

सक्सेना ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग देशों में विभिन्न प्रकार के ऑफर दिए जा रहे हैं। लेकिन भारत के लिहाज से पेट्रोल सबसे उपयुक्त वस्तु है। टीकाकरण के बाद पेट्रोल मिलने पर लोग बढ़-चढ़कर टीका भी लेंगे और बढ़ती कीमतों का एक सांकेतिक तौर पर विरोध भी होगा।'