Pyare Miyan: फर्जी ऑडिट तैयार करने वाला वकील भी गिरफ़्तार

Juvenile Rape Case: प्यारे मियां और वकील एस जमाली सोसायटी की फर्जी मीटिंग में फर्जी साइन कर ऑडिट रिपोर्ट देते रहे

Updated: Jul 29, 2020, 11:14 PM IST

भोपाल। प्यारे मियां द्वारा गठित की गई सोसायटी के मामले में फर्जी ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्यारे मियां के वकील को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्यारे मियां ने ई ब्लॉक लेक व्यू इंक्लेव अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी बनाई थी। चार दिन पहले सोसायटी के अध्यक्ष एएन सिंह की शिकायत के आधार पर श्यामला हिल्स पुलिस ने प्यारे मियां और उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसकी जांच करने पर सोसायट की फर्जी ऑडिट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसके आधार पर उसके वकील एस जमाली को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल प्यारे मियां ने ई ब्लॉक लेक व्यू इंक्लेव अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी बनाई थी। इस सोसायटी में जुड़े अन्य लोगों को जानकारी के बगैर सोसाइटी का गठन किया गया। प्यारे मियां ने 2011 में अंसल अपार्टमेंट के ई ब्लॉक की छत पर भारती एयरटेल लिमिटेड का टावर लगवाया था। इसके लिए प्यारे मियां को कम्पनी की ओर से 60 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसकी ऑडिट रिपोर्ट उसके वकील एस जमाली ने बनाई थी। प्यारे मियां और वकील एस जमाली के ऊपर आरोप है कि दोनों ने समय समय पर सोसायटी की फर्जी मीटिंग में फर्जी लोगों के नाम व हस्ताक्षर बनाकर ऑडिट रिपोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करवाते रहे। पुलिस ने सोसायटी के अध्यक्ष एएन सिंह की शिकायत के बाद राजधानी के जिंसी चौराहे पर स्थित जमाली के आवास से उसको गिरफ्तार कर लिया है।

प्यारे मियां तीन दिन की रिमांड पर 

प्यारे मियां अभी कोहेफिजा पुलिस थाने की तीन दिन की रिमांड पर है। कोहेफिजा पुलिस उससे 30 जुलाई तक पूछताछ करेगी। इससे पहले प्यारे मियां को शाहपुरा थाने की पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर रखा हुआ था। प्यारे मियां को पांच पांच दिन की दो बार रिमांड पर शाहपुरा थाने की पुलिस रख चुकी थी। बता दें कि इसके बाद प्यारे मियां को इंदौर और श्यामला हिल्स की पुलिस भी रिमांड पर लेने की तैयारी में है। राजधानी में अब तक प्यारे मियां के खिलाफ दो यौन शोषण, एक आबकारी और एक धोखाधड़ी का मामला समेत कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। इंदौर पुलिस ने भी एक अन्य मामले में प्यारे मियां के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।