मैहर में भाजपा पार्षद के पति की गुंडागर्दी, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

मैहर में बीजेपी नेता अरुण चौरसिया की गुंडागर्दी देखने को मिली, जब उन्होंने चल समारोह के दौरान पुलिसकर्मी को सरेआम पीट दिया। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated: Oct 15, 2024, 09:55 AM IST

मैहर। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा गुंडागर्दी की खबरें आम है। जबलपुर के बाद अब मैहर में भाजपा नेता द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। यहां भाजपा पार्षद के पति ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी नेता को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस आरक्षक गुड्डू यादव की ड्यूटी चल समारोह में लगाई गई थी। चल समारोह के दौरान वार्ड नंबर 12 की पार्षद अर्चना चौरसिया के पति अरुण चौरसिया सड़क पर आकर नाचने लगे। वह नशे में धूत होकर नाच रहे थे जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो रहा था। आरक्षक गुड्डू यादव ने आकर पार्षद पति को आगे बढ़ने को कहा तो पार्षद पति भड़क गए और पुलिस कर्मी को एक तमाचा जड़ दिया। 

यह देख मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए और बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाई। घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी बीजेपी ने को गिरफ्तार किया। साथ ही उसका जुलूस भी निकाला। चौरसिया भाजपा का जिला मंडल का उपाध्यक्ष है।

मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। सिंघार ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश में ये चल क्या रहा है। पुलिस वाले पिट क्यों रहे हैं। मैहर मैं बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष अरुण चौरासिया देखिये कैसे चल समारोह के दौरान पुलिस वाले को मार रहे हैं। इससे पहले जबलपुर और उज्जैन मैं भी इसी तरह की घटनाएँ हुई लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार पार्टी देख के करवाई करती है ..24 घंटे बाद मैहर मैं करवाई हुई है लेकिन जबलपुर और उज्जैन का क्या? मुख्यमंत्री “गृह मंत्री ” मोहन यादव जी कानून व्यवस्था पर क्यों मौन है?'