बहनों को ठगने का कोई कसर नहीं छोड़ रही भाजपा, 3000 रुपए देने का वादा किया था: कमलनाथ

कमलनाथ ने पूछा कि पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी कि वह कितनी लाड़ली बहनों को मिल रहा है।

Updated: Jul 25, 2024, 02:01 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार सावन माह में लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को 250 रुपए देने जा रही है। इसे लेकर बताया गया है कि अगस्त की पहली तारीख को सभी के खातों में रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसपर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए भाजपा को चुनावी वादे की याद दिलाई है।

कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि लाड़ली बहनों के एकाउंट में इस बार 250 रुपये ज़्यादा दिए जाएंगे। लेकिन वे इस बात का कोई हिसाब नहीं दे रहे कि पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी कि वह कितनी लाड़ली बहनों को मिल रहा है।

कमलनाथ ने आगे लिखा कि इसी तरह भाजपा ने लाड़ली बहनों की सम्मान राशि तीन हज़ार रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था, लेकिन अब उसका ज़िक्र तक नहीं किया जा रहा। इसलिए बहनों को दिए जा रहे 250 रुपये का ढिंढोरा पीटने के बजाय अब सरकार को बहनों से माफ़ी माँगनी चाहिए कि उनसे गैस सिलेंडर और लाड़ली बहना सम्मान राशि को लेकर जो वादा किया था, उसे भाजपा ने ना तो निभाया है और न निभाने का कोई इरादा है।