BJP को रिपोर्ट कार्ड नहीं रेट कार्ड जारी करना चाहिए, हर काम में इन्होंने कमीशन का रेट तय कर रखा है: कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो दलितों पर अत्याचार करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। खड़गे जी के नेतृत्व में देशभर में दलित समुदाय लामबंद होकर संविधान बचाना चाहती है, भाजपा दलित-आदिवासियों को संविधान में मिले अधिकारों को छीनना चाहती है: नेता प्रतिपक्ष

Updated: Aug 22, 2023, 03:47 PM IST

सागर। मध्य प्रदेश के सागर में मंगलवार को कांग्रेस का भव्य जन आक्रोश रैली देखने को मिला। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दौरान बुंदेलखंड में संत रविदास के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने का ऐलान किया। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मंच से कहा कि भाजपा को रिपोर्ट कार्ड के बजाए रेट कार्ड जारी करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हर काम के लिए कमीशन का रेट तय कर रखा है।

सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, 'बुंदेलखंड वीरो की धरती है इसलिए मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं, संत रविदास को प्रणाम करता हूं। खड़गे जी, आप जहां आए हैं ये प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, भ्रष्टाचार में भी नंबर वन है, अत्याचार में भी नंबर वन है। भाजपा की पहचान, प्रचार, भ्रष्टाचार अत्याचार से है। मध्य प्रदेश आज अत्याचार और घोटाला प्रदेश हो गया है, जहां देखो वहां घोटाला आज प्रदेश की ये स्थिति है। एमपी की सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। ये नौजवान प्रदेश का भविष्य निर्माण करेंगे, लेकिन जब इनका भविष्य ही अंधेरे में है तो प्रदेश का भविष्य क्या होगा?'

कमलनाथ ने युवाओं से कहा कि आप जबतक भाजपा नेताओं को बेरोजगार नहीं करेंगे आपकी बेरोजगारी दूर नहीं होगी। शिवराज जी को 18 साल बाद बहनें, कर्मचारी और किसान याद आए। मध्य प्रदेश की जनता समझदार है और बुंदेलखंड की जनता को याद है कि राहुल गांधी ने बुंदेलखंड के लिए पैकेज दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसका भी सही से इस्तेमाल नहीं किया। आज प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है। 15 साल बाद जब हमारी सरकार बनी तो हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया। हमने 27 लाख किसानों का कर्जमाफ किया। हमने कौन सा गुनाह किया की सौ रुपए में बिजली दी, कौन सा पाप किया जो हमने गौशाला बनाए, हमने पेंशन बढ़ाई। आज ये अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं, आप रिपोर्ट कार्ड नहीं रेट कार्ड दीजिए। क्योंकि यहां पैसे दो और काम लो हो रहा है।'

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, 'ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा दलित समाज है। नरेंद्र मोदी ने गला फाड़कर रविदास मंदिर बनाने का ऐलान किया। लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को पूरी कांग्रेस पार्टी का बागडोर सौंपकर नेता बनाया। महात्मा गांधी ने डॉ आंबेडकर को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया था। देश में अगर कोई विकास और तरक्की हुई है तो वह दलितों के खून पसीने और मेहनत के कारण संभव हुई है।'

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में दलितों पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहा है। पिछले आठ वर्षों में दलितों के साथ अत्याचार और दमन की घटनाएं दोगुनी हो गई। दलित बहनों और बच्चियों के साथ अत्याचार के केस भी बढ़े हैं। शिवराज जी दलित हितैषी हैं तो बताएं कि एमपी के दलित समुदाय का बजट कहां जा रहा है। दलित स्टूडेंट्स को पिछले तीन साल से छात्रवृति नहीं मिली, छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को किताब नहीं मिल रही। सारा पैसा भाजपा सरकार प्रचार-प्रसार में खर्च कर दे रही है। एमपी में जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो दलितों पर अत्याचार करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। संविधान को बचाने के लिए खड़गे जी के नेतृत्व में देश का दलित समुदाय के लोग लामबंद होकर भाजपा को सत्ता से हटाएंगे।'