Shivraj Chouhan : लॉकडाउन के बिजली बिल में छूट का वादा

MP Electricity Bill: 3 महीने का बिजली बिल हुआ आधा , 100 रू बिल पर 50 रू और 100 से 400 तक बिल पर 100 रूपए जमा करने होंगे

Publish: Jun 23, 2020, 07:37 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं का बिल आधा करने का निर्णय लिया है। मई जून जुलाई में जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 100 रुपए आया है, उन्हें केवल 50 रुपए का बिल ही भुगतान करना होगा। जिनका अप्रैल में बिजली बिल 100 रुपए से 400 रुपए के बीच मिला है, अब उन्हें मात्र सौ रुपए का बिल भुगतान करना होगा। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 1000 से ज़्यादा आया है, उन्हें बिल की आधी राशि ही भुगतान करनी होगी।

यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान दी। इस फैसले से राज्य के 56 लाख उपभोक्ताओं को कुल 255 करोड़ का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि राज्य सरकार बिजली विभाग को भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ का लाभ होगा।

 

मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब काम धंधा न चल रहा हो और बिजली के बड़े-बड़े बिल आ जाएं तो उसे भरना तो मुश्किल होगा ही। इसलिए हमने फैसला किया है कि मार्च और अप्रैल के बिजली बिल बिना सरचार्ज के 15 मई तक जमा किए जा सकेंगे। इसके साथ ही कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को भी सरकार ने राहत देते हुए अब बिजली बिल 6 किश्तों में भुगतान करने की अनुमति दे दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली उपभोक्ताओं का ढांढ़स बढ़ाते हुए कहा कि अगर आपको कोई परेशानी हो तो कॉल सेंटर में कॉल कीजिए। आपकी समस्या का समाधान निकाला जाएगा। मैं हमेशा से कहते आया हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, जनता मेरी भगवान है और उस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।