भांग को सीएम शिवराज ने बताया शिवजी की बूटी, राष्ट्रीय खाद्य पदार्थ घोषित करने की जनता ने की मांग

सीएम चौहान ने कहा कि दारू, चरस, हेरोइन कोई नशा ठीक नहीं है, लेकिन भांग तो शिव जी की बूटी है, इससे पहले साध्वी प्रज्ञा शराब को औषधि बता चुकी हैं

Updated: Apr 05, 2022, 01:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भांग के नशे की पैरवी की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दारू, चरस, हेरोइन कोई नशा ठीक नहीं है, लेकिन भांग तो भगवान शंकर की बूटी है। सीएम का बयान वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं।

दरअसल, सीएम का ये बयान उज्जैन गौरव दिवस का ही है, जहां मुख्यमंत्री ने शराबबंदी लागू करने से इनकार करते हुए कहा था कि शराबबंदी से अगर शराब का सेवन बंद हो जाता तो मैं समय नहीं लगाता। अब इसी स्पीच का एक और वीडियो क्लीप सामने आया है जिसमें वह भांग की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चोर को पकड़कर सीधे गंगा स्नान कराने ले गए पुलिसकर्मी, SP ने भेजा कारण बताओ नोटिस

सीएम चौहान कहते हैं कि, 'नशा, नाश का जड़ है। अब जब मैं नशे की बात कर रहा हूं तो भांग को छोड़कर बात कर रहा हूं। वो तो शिव जी की बूटी है भाई। लेकिन चाहे दारू का नशा हो, या चरस, हिरोइन का नशा हो, इनको तबाह करना है। अगर ये विश्वास हो जाए कि दारू बंद करने से नशा खत्म हो जायेगा तो हम एक दिन भी नहीं लगाएंगे।'

ध्रुव बंसल नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'भगवान शिव ने तो विष भी पिया था, क्या आप वो भी ट्राय करना चाहेंगे?' हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सब लोग भांग पियो भाई दबाकर हर रोज, जड़ी बूटी है भाई।' इमिद्रिशी नाम के यूजर ने लिखा कि 'इनके हिसाब से भारत में भांग को राष्ट्रीय खाद्य पदार्थ घोषित कर देना चाहिए।'

बता दें कि हाल ही में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी शराब को औषधि बताया था। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि शराब को अगर थोड़ी मात्रा में ली जाए तो वह औषधि का काम करती है।