CM शिवराज ने मंत्रियों के साथ देखी द केरल स्टोरी, कहा, मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद नहीं होने देंगे

इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए। झूठे प्रेम के जाल में फंसकर हमारी बेटियां अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जिससे उनकी जिंदगी नरक बन जाती है। देश विरोधी कृत्यों में उन्हें फंसा दिया जाता है: सीएम शिवराज सिंह चौहान

Updated: May 17, 2023, 08:32 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी मंत्रियों के साथ मंगलवार रात विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखी। इस दौरान 'द केरल स्टोरी' की अभिनेत्री आद्या शर्मा, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद नहीं होने देंगे।

सीएम चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह और पूरी कैबिनेट के साथ मंगलवार रात आठ बजे लेक व्यू अशोका में बने ओपन थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'द केरला स्टोरी की पूरी टीम के साथ मैं अपनी टीम को लेकर फिल्म देखने आया हूं। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए। झूठे प्रेम के जाल में फंसकर हमारी बेटियां अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जिससे उनकी जिंदगी नरक बन जाती है। देश विरोधी कृत्यों में उन्हें फंसा दिया जाता है। यह बहुत उद्देश्यपूर्ण फिल्म है।'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, 'कुछ लोग मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद, धर्मांतरण और फिर उनको आतंकवादी गतिविधियों में लगाने का कुचक्र चला रहे हैं। ऐसे लोगों को हमारी सरकार किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। कई तत्व सामने आए हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मध्य प्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधि नहीं चल पाएंगी।'

इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 'इस फिल्म के माध्यम से समाज को जगाने की जरूरत है। कांग्रेस और वामपंथी दलों के लोग जो ऐसी समस्याओं के पीछे हैं, वो लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं। यह विरोध इस बात को इंगित करता है कि यदि देश में आतंकवाद और हमारी संस्कृति को मिटाने का षडयंत्र होता है तो उसके पीछे निश्चित रूप से कांग्रेस और वामदल ही हैं।'

मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों विवादास्पद फिल्म द केरल स्टोरी को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया था। द केरल स्टोरी की टीम मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंची थी। यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में एक सत्र आयोजित किया गया था। इस सत्र में पत्रकारिता विश्वविद्यालय द्वारा फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को इस प्रोपेगैंडा आधारित फिल्म के लिए सम्मानित किया गया।