घर बता देना चिंता न करें, यहां मामा है

मप्र के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा के लिए महिला छात्रावास का दौरा किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वेे अपने घर पर फोन करके माता-पिता को बता दें कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है, यहां मामा है।

Publish: Mar 31, 2020, 09:01 AM IST

CM shivraj singh chouhan met girls in hostels
CM shivraj singh chouhan met girls in hostels

भोपाल।

लॉकडाउन से उपजी समस्‍यााओं के निराकरण और व्‍यवस्‍थाओं को जांचने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। सिंह ने सोमवार को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल  में कोरोना वायरस की तैयारियों की समीक्षा के लिए महिला छात्रावास का दौरा किया। उन्होंने छात्राओं से कहा, 'वह अपने घर पर फोन करके माता-पिता को बता दें कि उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है, यहां मामा है।' जवाब में छात्राओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके आने से अब हमें कोई चिंता नहीं है।

इस दौरान मास्क और हाथ में दस्ताने पहने मुख्यमंत्री ने छात्रावास में कुछ छात्रों के साथ बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि आप सभी को अपने रिश्तेदारों और दोस्त को फोन करके लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहना चाहिए। मुझे लगता है कि हम कुछ दिनों में कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीत लेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में हमारे देश में कोरोना महामारी का ज्यादा प्रसार नहीं है। अगर हम कुछ और दिनों तक ठीक से वायरस के खिलाफ लड़ते रहे तो जीत जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरा प्रदेश लॉक डाउन के कारण परेशान है तो मैं कैसे घर में बैठा रह सकता हूं। इसलिए हॉस्टल में बेटियों के हाल जानने आया हूं। मुख्यमंत्री को छात्राओं ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी मिलकर खाना बना रही हैं और साफ सफाई का ध्यान रख रही हैं। मुख्यमंत्री ने छात्राओं और वॉर्डन से पूछा कि राशन की कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर छात्राओं ने कहा कि फिलहाल राशन की कोई दिक्कत नहीं है।