एमपी उपचुनाव: कांग्रेस ने वीडी शर्मा के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग से की शिकायत, प्रचार ख़त्म होने पर बीजेपी के लिए वोट मांगने का आरोप

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा की शिकायत में कहा गया है कि साइलेंट पीरियड में प्रेस कांफ्रेंस करके वीडी शर्मा का वोट के लिए अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है.. कांग्रेस ने धारा 160 के उल्लंघन का आरोप लगाया है

Updated: Nov 03, 2020, 02:20 AM IST

Photo Courtesy: India Today
Photo Courtesy: India Today

भोपाल। उपचुनाव का प्रचार खत्म हो गया है लेकिन बावजूद इसके बीजेपी नेता अब तक प्रचार मोड से बाहर नहीं निकल पाए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के लिए वोट करने की अपील कर दी है। जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। कांग्रेस ने आयोग से वीडी शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

 कांग्रेस का आरोप है कि वीडी शर्मा ने ऐसा कर के आचार संहिता का उल्लंघन किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वीडी शर्मा का बयान कई न्यूज चैनलों पर लाइव प्रसारित किया गया। इसके साथ ही फेसबुक और ट्विटर जैसे डिजिटल माध्यमों से भी वीडी शर्मा का कथित बयान प्रसारित किया गया है। कांग्रेस ने अपने शिकायत पत्र में प्रतिनिधि अधिनियम का हवाला देते हुए बताया है कि वीडी शर्मा ने चुनाव के 48 घंटे पहले तक लगने वाले साइलेंट पीरियड का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन किया है। लिहाज़ा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।   

कांग्रेस नेता और राज्यसभा संसद विवेक तन्खा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के विरुद्ध धारा 160 के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से की है। तन्खा ने कहा कि जब मतदान के 48 घंटे पहले हर प्रकार का चुनाव प्रचार पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है तो शर्मा जी ने आज वोट के लिए सार्वजनिक अपील कैसे की ?