Corona: भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर पॉजिटिव

Coronavirus Updates: एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 179, 1800 एक्टिव केस, कुल 321 लोगों की मौत

Updated: Sep 14, 2020, 08:46 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। रविवार को भाजपा नेता व पूर्व सांसद आलोक संजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कांग्रेस नेता और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के परिजनों को भी कोरोना हुआ है। 

पूर्व सांसद आलोक संजर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं, भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक हुई थी जिसमे पूर्व सांसद आलोक संजर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उनके सम्पर्क में आए लोगों को भी कोरोना जांच के लिए कहा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुछ समय पहले उनकी भाभी का इंदौर में कोरोना के कारण निधन हो गया था। बंगले पर केयर टेकर के पॉज़िटिव आने के बाद सज्जन वर्मा पहले होम क्वॉरेंटाइन भी हो चुके हैं। 

भोपाल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 179 हो गई है। कुल 321 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1800 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में इस वायरस से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,ज्योतिरादित्य सिंधिया,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.डी शर्मा के साथ कैबिनेट के 7 मंत्री तक करोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। इनमें गोपाल भार्गव, अरविंद सिंह भदौरिया, प्रभु राम चौधरी, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, मोहन यादव और रामखेलावन पटेल शामिल हैं।