इंदौर में 22 नए संक्रमित और बढ़ेगी संख्‍या

मप्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्‍या 598 हो गई है। इंदौर में सोमवार को 22 नए मामले सामने आए हैं। दिल्‍ली भेजे गए 1142 सेम्‍पल की रिपोर्ट आने पर यह संख्‍या बढ़ना तय है।

Publish: Apr 14, 2020, 02:05 AM IST

मप्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्‍या 598 हो गई है। संक्रमण 22 जिलों में पहुंच गया है। प्रदेश में 45 लोगों की मृत्‍यु हुई है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल मप्र के इंदौर में सोमवार को 22 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब संक्रमितों की संख्‍या 328 हो गई हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हुई। जिले में अब तक इस वायरस से 33 लोगों की जान गई है। भोपाल में रविवार रात तीन लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्‍या 142 हो गई है।  

इंदौर के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि रविवार रात जांचे गए सैंपल में 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक कुल 35 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इससे पहले रविवार रात 8 संक्रमित मिले थे। दो ने दम तोड़ दिया था। रविवार को जिनकी मौत हुई थी, उनमें मोती तबेला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और सोमनाथ की चाल निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। शनिवार को इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन इससे पहले ही इनकी मृत्यु हो चुकी थी। रविवार को नीलकंठ कॉलोनी निवासी रेडीमेड व्यवसायी चिराग भंडारी की मृत्यु हो गई। सांस लेने में तकलीफ और बुखार के कारण उन्हें विशेष हॉस्पिटल में भर्ती किया था। कोरोना की आशंका में उनकी जांच भी हुई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। परिजन के मुताबिक, उन्हें सात दिन पहले बुखार आया था। दवाइयों से हालत नहीं सुधरी तो अस्पताल में भर्ती किया। अब उनका सैंपल फिर जांच में भेजा है।

1142 सेम्‍पल दिल्‍ली भेजे, बढ़ेगी संख्‍या

जड़िया के अनुसार 1142 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इसलिए हमने अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ा ली है। 300 बेड वाले बीमा अस्पताल को अधिग्रहित किया गया है। चोइथराम को भी रेड और येलो जोन में रखा गया है। जो लोग 14 दिन से क्वारैंटाइन हाउस में रह रहे हैं, उन्हें भी डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।