ग्रीन ज़ोन सीहोर में पहला पॉजिटिव

Publish: May 08, 2020, 06:06 AM IST

Photo courtesy : bhaskar
Photo courtesy : bhaskar

प्रदेश के ग्रीन जोन जिले सीहोर में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज़ मिला है। इंद्रानगर निवासी 40 वर्षीय भगवती बाई को सांस में तकलीफ होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे सीहोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया था। यहाँ महिला की कोरोना की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह पॉजिटिव आई है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूरा स्वास्थ्य अमला सीहोर के इंद्रानगर पहुंच गया और प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला के पूरे परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक महिला खेत में छप्पर बनाकर अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती है।

कोरोना संक्रमण का एक भी केस न होने के चलते अब तक सीहोर जिला ग्रीन ज़ोन में था। लॉकडाउन के 44वें दिन सीहोर में जिला मुख्यालय पर कोरोना का पहला केस सामने के बाद प्रशासन इस बात की जांच में जुट गया है कि पिछले दिनों महिला किस किस के सम्पर्क में आई है और उसे ये संक्रमण किससे हुआ है? स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 22 मार्च से 38 टीम निरंतर स्क्रीनिंग कर रही है। जिले में अभी तक 32 हजार 847 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जांच के लिए 269 व्यक्तियों के सैंपल भेजे हैं, जिसमें से 245 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन यह सैंपल भोपाल में लिया गया था, जो पॉजीटिव निकला है, जिसे लेकर सभी सख्ते में आ गए हैं।