कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी के शावक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा कारणों का खुलासा
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी के एक शावक की मौत हो हुई है। मां के पास ही वह मृत अवस्था में मिला। उसकी मौत का क्या कारण रहा यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आई है। मादा चीता गामिनी के छह शावकों में से एक की मौत हो गई। कूनो नेशनल पार्क की टीम को गामिनी के पास शावक मृत अवस्था में पड़ा मिला। वह करीब तीन महीने का था।
मादा चीता गामिनी ने इस साल 9 मार्च को 6 शावकों को जन्म दिया था। इनमें से एक शावक की मंगलवार शाम को मौत हो गई है। पार्क प्रबंधन के अनुसार चीता गामिनी का एक शावक उसके पास काफी देर से अचेत पड़ा था। वह कोई हरकत नहीं कर रहा था। संदेह होने पर डॉक्टरों की टीम ने वहां जाकर उसका चेकअप किया, तब पता चला कि उसकी मौत हो गई है। शावक बीमार नहीं था, ऐसे में उसकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पार्क प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शावक की मौत का सही कारण पता चल सकेगा। वन विभाग के डॉक्टरों ने शावक का पोस्टमार्टम करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 14 शावकों सहित कुल 27 चीते मौजूद थे, लेकिन मंगलवार को एक शावक की मौत होने के बाद अब कूनो में 13 शावक और 13 चीते रह गए हैं। कूनो में पिछले साल से लेकर अब तक 4 शावकों सहित कुल 11 चीतों की मौत हो चुकी है।