डिजिटल विश्वविद्यालय, श्रमिकों को ई-स्कूटर, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर 4 मिशन- युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारा सशक्तिकरण मिशन प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से शुरू किए जाएंगे: मोहन यादव

Updated: Aug 15, 2024, 01:21 PM IST

भोपाल। देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी ली। साथ ही पुलिस और होमगार्ड जवानों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने परेड ग्राउंड में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में कहा कि सरकारी नौकरियों के रिक्त पदों को भरने के लिए तेजी से कार्य किया गया है, और विगत आठ महीनों में शासकीय नौकरी के 11 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। राज्य में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 60 से अधिक नई उद्योग इकाइयों की स्थापना की जा रही है। जिनसे 17 हजार से अधिक रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार अगले 5 साल में प्रदेश का बजट दो गुना करने की दिशा में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर 4 मिशन- युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारा सशक्तिकरण मिशन प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से शुरू किए जाएंगे।

सीएम के भाषण की खास बातें
* प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।
* श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
* हमारे युवाओं को तकनीकों की शिक्षा प्राप्त करनी है, इसके लिए ₹485 करोड़ का निवेश किया है।
* प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को एक-एक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित हुए हैं।
* विगत 8 माह में शासकीय नौकरी के 11 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र जारी।
* पशुपालन और डेयरी विकास विभाग का नाम बदलकर पशुपालन, गो-पालन और डेयरी विभाग होगा। पशु आहार योजना पर इस वर्ष 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
* वर्ष 2024-25 में 5 हजार 100 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण किया जाएगा।