CBSE निकटम स्कूल में ले examination : दिग्विजय सिंह

MP Congress senior leader दिग्विजय सिंह ने MHRD मंत्री को लिखा पत्र, कहा- online परीक्षा पर करें विचार

Publish: May 28, 2020, 04:57 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ' निशंक ' को पत्र लिख कर सीबीएसई के दसवीं बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा होम सेंटर पर कराए जाने के बनिस्बत छात्रों के निकटतम स्कूल में आयोजित किए जाने के लिए अनुरोध किया है। सिंह ने परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित कराए जाने के विकल्प के बारे में भी सुझाव दिया है।

सीबीएसई ने हाल ही में दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा की है। सीबीएसई ने बची हुई परीक्षाओं का आयोजन छात्रों के निजी स्कूलों में कराए जाने की योजना बनाई है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल को परीक्षाओं के सम्बन्ध में पत्र लिख कर अपने कुछ सुझाव प्रेषित किए हैं। सिंह ने बची हुई परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजन करवाने का सुझाव दिया है अन्यथा छात्रों की बची हुई परीक्षाओं का आयोजन उनके निजी स्कूल पर कराए जाने के बनिस्बत छात्रों के घर से स्थित निकटतम स्कूलों में परीक्षा सम्पन्न करने के बारे में भी सोचा जा सकता है।

छात्रों के साथ साथ उनके माता पिता भी चिंतित

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में बच्चों के माता पिता की चिंता से भी अवगत कराया है। उन्‍होंने कहा कि छात्रों व उनके माता-पिता की चिंता को ध्यान में रखते हुए उनके सुझावों पर विचार किया जाए। सिंह ने छात्रों को पिछले परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर बाकी बची हुई परीक्षाओं में अंक देने का सुझाव भी दिया है। ऐसा यदि सम्भव न हो, तो ऑनलाइन परीक्षा या निकटतम स्कूलों में परीक्षाएं ली जाएं।