कोरोना ड्यूटी कर रहे एडीएम का निलंबन खत्‍म करें

डिंडौरी के संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह के निलंबन को तुरंत निरस्त करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसी भी सरकारी अधिकारी पर अनुचित कार्रवाई न हो।

Publish: Apr 13, 2020, 08:30 AM IST

डिंडौरी के संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह के निलंबन को तुरंत निरस्त करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसी भी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों पर कोई भी अनुचित कार्रवाई न करें जिससे उनका मनोबल टूट जाए।

सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे पता चला है कि 8 अप्रैल को डिंडौरी में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में डॉ. सुनील जैन भी उपस्थित हुए थे जिन्होंने अपनी गाडी गलत जगह पर पार्क कर दी थी। डिंडौरी के संयुक्त कलेक्टर एव प्रभारी एडीएम तथा जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने उन्‍हें गाड़ी को सही जगह पार्क करने का कहा तो डॉ. जैन द्वारा उनसे अभद्रता की गई। डॉ. जैन ने भीड़ इकट्ठा कर न सिर्फ धारा 144 का उल्लंघन किया बल्कि कोरोना की महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर काम करने वाले अधिकारी के खिलाफ अपने राजनीतिक प्रभाव का उपयोग करके झूठी शिकायत भी की। इस शिकायत की बिना कोई जांच किए उसी दिन शाम को शासन ने एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए एडीएम मेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया।

क्लिक :  गलती भाजपा नेता की,एडीएम को सजा, विरोध शुरू

सिंह ने लिखा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार के अनुचित और एकपक्षीय निर्णयों से कोरोना महामारी के समय अपने जीवन को संकट में डालकर रात दिन काम करने वाले अधिकारियों का मनोबल गिर रहा है। रमेश कुमार सिंह के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करना इसका जीता-जागता सबूत हैं। सिंह ने अनुरोध किया कि संयुक्‍त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह का निलंबन आदेश तत्काल निरस्त किया जाए।