Digvijaya Singh: RSS और AIMIM दोनों नफरत फैलाते हैं, मुक़दमे मुझे सच बोलने से रोक नहीं सकते

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, आरएसएस, AIMIM और बाबा रामदेव के बारे में मैंने हमेशा तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखी, मैं अपनी बात पर दृढ़ और कायम रहता हूं, चाहे मुझे जो सजा मिले

Updated: Feb 27, 2021, 02:53 PM IST

Photo Courtesy : Telangana Today
Photo Courtesy : Telangana Today

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज एक बार फिर आरएसएस, एआईएमआईएम और बाबा रामदेव को निशाने पर लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस के लोग सनातन धर्म के सिद्धांतों से अलग हटकर नफरत फैलाने का काम करते हैं और AIMIM के लोग यही काम मुसलमानों के बीच करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस हो या ओवैसी या फिर बाबा रामदेव, उन्होंने इन सबके बारे में अपनी बात हमेशा तथ्यों के आधार पर रखी है, जो आखिरकार सही साबित हुई है। यही वजह है कि उन्हें कभी अपनी बात वापस नहीं लेनी पड़ी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ मानहानि के मामले दायर किए गए हैं, लेकिन इन मुकदमों की वजह से वे न तो अपनी बात वापस लेंगे औऱ न ही कभी सच कहने से पीछे हटेंगे।

कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर अपना वीडियो संदेश जारी कर कहा, 'मैने हमेशा अपनी बात सबूत के साथ, विश्वास के साथ, दृढ़तापूर्वक रखी है। कभी भी मुझे अपनी बातों को वापस लेने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ा। चाहे वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हो, चाहे एआईएमआईएम हो या फिर रामदेव हों, इन्होंने मुझ पर मानहानि के दावे किए हुए हैं।' 

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, 'एक तरफ आरएसएस सनातन धर्म की बुनियाद और उसकी विचारधारा के खिलाफ नफरत फैलाता है, उसी तरह एआईएमआईएम और ओवैसी के लोग मुसलमानों में बयानबाजी कर दूसरे धर्म के प्रति नफरत फैलाते हैं, इसी से हमारा विरोध है। बाबा रामदेव के बारे में भी मैने जो कहा था, वह सही निकल रहा है। इसलिए मैं अपनी बात पर दृढ़ और कायम रहता हूं, चाहे मुझे जो सजा मिले।'

यह भी पढ़ें: रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, लंगर में ग्रहण किया प्रसाद

कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर कायम रहने की बात ऐसे समय में की है, जब इसी हफ्ते ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद की एक अदालत ने उनके खिलाफ मानहानि के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। AIMIM के ही एक नेता ने पार्टी चीफ ओवैसी को लेकर एक बयान देने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता के खिलाफ साल 2017 में मानहानि का दावा किया था।

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम वित्तीय फायदे के लिए दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ती है। उन्होंने दावा किया था कि ओवैसी पैसे लेकर एंटी बीजेपी वोट काटने का काम करते हैं, जिससे बीजेपी को फायदा होता है। इसी मामले में अगली सुनवाई आठ मार्च को तय की गई है। हालांकि दिग्विजय सिंह ने सुनवाई के पहले ही बयान जारी करके इस मामले में अपना रुख बड़ी दृढ़ता के साथ सबके सामने रख दिया है।