भोपाल और इंदौर में 8-8 नए कोरोना पॉजिटिव

भोपाल और इंदौर में रविवार को 8-8 की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।इंदौर में अब कुल मरीजों की संख्‍या 306 और भोपाल 139 हो गई है।

Publish: Apr 13, 2020, 09:36 AM IST

भोपाल। भोपाल में रविवार सुबह 3 मरीजो और शाम को 5 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। दो लोगों मृत्‍यु के बाद करवाई गई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर में कोरोनो वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मौत पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। वहीं शहर में आठ नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर में अब कुल मरीजों की संख्‍या 306 हो गई है। अब तक 35 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इंदौर में इंदौर में मिले पॉजिटिव मरीजों में सिद्धिपुरम कॉलोनी के एक ही घर के 10 सदस्य शामिल हैं। इनमें 15 वर्ष की एक बालिका भी है। इस परिवार से दो दिन पहले ही एक पॉजिटिव मरीज सामने आया था। संक्रमित होने वाले मरीजों में एक प्राइवेट अस्पताल का डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं। उधर, इंदौर में चंदन नगर इलाके में पुलिस पर पथराव करने के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में जबलपुर जेल भेजा गया एक आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

भोपाल में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 8 पॉजिटिव रिपोर्ट के अलावा अस्‍सी वर्षीय जगन्नाथ तथा 40 वर्षीय इमरान की मृत्यु बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके संपर्क वाले प्रत्येक व्यक्ति का सेम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया गया है। सभी व्यक्तियों को होम क्‍वारैंटाइन कर दिया गया है। भोपाल में एम्स से तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है। आज तक भोपाल में तीन व्यक्तियों की मौत हुई है यह तीनों व्यक्ति पूर्व से ही दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे  और बाद में जांच के बाद कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आया है।