भोपाल-इंदौर हाइवे पर यात्री बस-ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, 30 यात्री घायल

भोपाल-इंदौर हाइवे पर सैकड़ा खेड़ी चौराहे के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 को चोटें आई हैं।

Updated: Oct 24, 2024, 01:30 PM IST

भोपाल-इंदौर हाइवे पर सैकड़ा खेड़ी चौराहे के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सूरत से भोपाल जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर के वक्त ट्रक का ड्राइवर सड़क के किनारे पंचर टायर बदल रहा था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और बस में सवार घायलों को सीहोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 को चोटें आई हैं। इनमें से 13 यात्रियों को अधिक चोटें लगी हैं, हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और ट्रक ड्राइवर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, दुर्घटना के विस्तृत कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।