लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हबीबगंज थाने में FIR, सीधी पेशाब कांड पर किया था ट्वीट
एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए। यही उसका धर्म है। मैं अपने धर्म के साथ हूं। मैं लोकतंत्र के साथ हूं: नेहा सिंह राठौर
भोपाल। सीधी पेशाब कांड मामले में चौतरफा फजीहत झेल रही शिवराज सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी है। हालांकि, राज्य सरकार के तमाम हथकंडे नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसे में अब भाजपा नेताओं ने आलोचकों के विरुद्ध FIR दर्ज कराना शुरू कर दिया है। बदले के इस भावना की पहली शिकार लोक गायिका नेहा सिंह राठौर बनी हैं। "यूपी में का बा" फेम नेहा सिंह राठौर के विरुद्ध भाजपा नेताओं ने भोपाल के हबीबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें सीधी कांड की आलोचना करते हुए एक मीम का इस्तेमाल किया गया था। इसमें पेशाब कांड के आरोपी को आरएसएस से मिलता-जुलता गणवेश में दिखाया गया था। सीधी कांड की ही तरह वह एक दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करता दिखाई दिया। इस पोस्ट में सीधी केस के आरोपी प्रवेश शुक्ता का हैशटैग का भी इस्तेमाल किया गया था। देखते ही देखते उनका यह पोस्ट वायरल हो गया।
M P में का बा..?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 6, 2023
Coming Soon.. #comingsoon #nehasinghrathore #प्रवेश_शुक्ला #ArrestPraveshShukla #politics #humanity #Shameless #women #upcoming pic.twitter.com/0suKLF9A87
इस फोटो के साथ नेहा ने लिखा था कि "एमपी में का बा" जल्द आ रहा है। हालांकि, यह मीम भाजपा नेताओं को नागवार गुजरी। बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने राठौर के खिलाफ हबीबगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। नेहा राठौर पर आरएसएस और आदिवासियों के बीच दुश्मनी पैदा करने का आरोप लगाया गया है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद नेता सिंह राठौर ने कहा कि, 'मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध FIR दर्ज करवा दी गई है। मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ़ FIR दर्ज़ करवा दी। गजब है इनका आदिवासी प्रेम।'
मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ़ FIR दर्ज़ करवा दी.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 7, 2023
गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए। यही उसका धर्म है। मैं अपने धर्म के साथ हूं। मैं लोकतंत्र के साथ हूं।'