भोपाल के सतपुड़ा भवन में फिर लगी आग, चौथे माले पर अधजले कागजात फिर से जल गए
बताया जा रहा है कि पिछली बार आग में जो दस्तावेज जल गए थे, उन्हीं दस्तावेजों में दोबारा आग लगी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में मंगलवार को फिर अचानक आग लग गई। सतपुड़ा भवन के चौथे फ्लोर पर आग लगी है। पहले भी इसी फ्लोर (चौथी मंजिल) पर आग लगी थी।
बताया जा रहा है पिछली बार आग में जो दस्तावेज जल गए थे, उन्हीं दस्तावेजों में दोबारा आग लगी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही है।
आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आग से नुकसान का आंकड़ा भी सामने नहीं आया है। फिलहाल आग को और जगह फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।