रेवांचल एक्सप्रेस के AC-1 कोच में फायरिंग, जीआरपी रीवा ने दर्ज की एफआईआर
शुक्रवार रात करीब दो बजे जब ट्रेन सागर से पथरिया के रास्ते में थी तभी एसी वन कोच में गोली की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए।
रीवा। रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से रीवा के लिए चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में गोली चलने की घटना सामने आई है। मामला सोमवार को सामने आया जबकि गोलीबारी की घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। जीआरपी रीवा ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
रीवा जीआरपीएफ थाना प्रभारी आरबी ठक्कर ने बताया कि 9 फरवरी की रात रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह रीवा पहुंची थी। देर रात गोली चलने की घटना हुई है। ट्रेन की AC-1 बोगी की बर्थ 19 में गोली चलने के सबूत मिले हैं। रेलवे पुलिस को सीट में एक छेद भी मिला। यह गोली लगने का है। ट्रेन के इस डिब्बे की फोरेंसिक टीम ने जांच की है। पुलिस ने अब रेलवे से यात्रियों की जानकारी सहित अन्य दस्तावेज मांगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार रात लगभग दो बजे जब ट्रेन सागर से पथरिया के रास्ते में थी तभी एसी वन कोच में गोली की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए। बहरहाल, गोली किसने और क्यों चलाई ये स्पष्ट नहीं हो सका है।