इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, DAVV के प्रोफेसर विजय गुप्ता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

अस्पताल के अनुसार 7 दिन पहले वे निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी एच1एन1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Updated: Sep 08, 2024, 02:00 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वाइन फ्लू से इस साल की पहली मौत की खबर आई है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के प्रोफेसर वीबी गुप्ता की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। प्रोफेसर गुप्ता एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे और आज डिस्चार्ज होने वाले थे। उनकी मौत से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। प्रोफेसर गुप्ता स्कूल ऑफ डेटा साइंस के विभागाध्यक्ष थे।

इंदौर में इस साल स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत है। प्रोफेसर स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे। अस्पताल के अनुसार, उन्हें निमोनिया के चलते 7 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी H1N1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, देर शाम यह भी बताया गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। 

बता दें कि पिछले दिनों वे इंदौर में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। प्रोफेसर वीबी गुप्ता शनिवार को डिस्चार्ज होने वाले थे। लेकिन शाम को ही उनकी मौत हो गई। सीएमएचओ का कहना है कि स्वाइन फ्लू से मौत की आधिकारिक रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

प्रोफेसर गुप्ता की अंतिम यात्रा 8 सितंबर को खंडवा रोड स्थित टीचर्स क्वार्टर से रीजनल पार्क मुक्तिधाम तक जाएगी। स्वाइन फ्लू (एएच1एन1) एक श्वसन संबंधी बीमारी है जो टाइप ए इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होती है। यह वायरस आमतौर पर सूअरों में फैलता है, लेकिन कभी-कभी इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। स्वाइन फ्लू के लक्षण आम फ्लू जैसे ही होते हैं, जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द।