Bhopal: घर के बाहर खेल रही बच्ची पर कुत्तों का हमला

कोहेफिजा इलाके में खुंखार कुत्तों ने 8 साल की बच्ची को काटा, हालत गंभीर

Publish: Jul 23, 2020, 12:33 AM IST

भोपाल। कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि घर के बाहर खेल रहे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी 4-5 कुत्तों उस पर झपट पड़े। जिससे बच्ची लहू लुहान हो गई। कुत्तों ने बच्ची का चेहरा नोंच डाला, बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई है। बच्ची पर कुत्तों का अटैक देख मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने उसे बचाया। बच्ची को इलाज के लिए कोहेफिजा इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती किया है।

भोपाल नगर निगम आवारा कुत्तों का लगाम लगाने में असफल है। आए दिन कुत्ते बच्चों पर हमला करते हैं, कुत्तों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। नगर निगम दावे तो बड़े-बड़े कर रहा है, लेकिन कुत्ते पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। हालात ये हैं कि अब भी शहर में कुत्तों के झुंड नजर आते हैं, जो लोगों व खासकर छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं।

भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शहर लगभग हर इलाकों में आवारा कुत्ते रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। कुत्तों की वजह से अक्सर वाहन चालकों और राहगीरों पर हमले की घटनाएं बढ़ी। नगर निगम कुत्तों की नसबंदी पर हर साल करीब सवा करोड़ रुपए से अधिक खर्च करता है। दावा है कि पांच साल में 72 हजार से अधिक कुत्तों की नसबंदी की गई है। बावजूद इसके शहर में कुत्तों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक है। ये कुत्ते लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं।