सिंधिया के साथ भाजपा में गए चार विधायक कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं: डॉ गोविंद सिंह का बड़ा दावा
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया के साथ गए एक विधायक ने बताया कि उन्हें 18 करोड़ रुपए ही मिले, बाकी के पैसे सिंधिया ने देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बड़ा दावा किया है। सिंह ने कहा है कि सिंधिया के साथ पाला बदलने वालों में से चार विधायक कांग्रेस में आना चाहते हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सिंधिया ने विधायकों को पूरे पैसे भी नहीं दिए।
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 'पिछले हफ्ते सिंधिया के साथ बीजेपी के शामिल होने वाले तीन चार विधायकों से मिला था। वे माफी मांग रहे थे। बोल रहे थे गलती हो गई, हमें वापस बुला लो।' हालांकि, उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि कांग्रेस उन्हें वापस शामिल करेगी।
विधायकों की खरीद फरोख्त पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का दावा,भाजपा में गए कई विधायक दुखी,पूरा पैसा भी नही मिला,एक विधायक ने कहा सिर्फ 18 करोड़ मिले बाकी के दे ही नही रहे pic.twitter.com/E7ehnBAX7a
— Satya Vijay Singh (@SatyaVijaySin20) October 13, 2022
डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी में जगह नहीं है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा भोंका है। उन्होंने कहा हमारा साफ कहना है कि कांग्रेस को 100 गद्दार नहीं, बल्कि एक वफादार कार्यकर्ता चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी दावा किया कि विधायकों को बीजेपी ने पूरे पैसे नहीं दिए।
डॉ सिंह के मुताबिक एक विधायक से जब उन्होंने पूछा कि उसे कितने पैसे मिले थे। तो उसने बताया कि 18 करोड़ रुपए मिले थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने और पैसे देने का वादा किया था लेकिन अब नहीं दे रहे। बता दें कि जब ये विधायक कांग्रेस में गए थे तब दावा किया गया था कि उन्हें 25-25 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।