माधवराव सिंधिया के नाम पर बन रहे अस्पताल का BJP सांसद ने किया विरोध, बोले- श्यामा प्रसाद मुखर्जी उपयुक्त नाम

माधवराव सिंधिया के नाम पर प्रस्तावित था अस्पताल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करना चाहती है बीजेपी, कांग्रेस बोली- आज दूसरी बार माधवराव सिंधिया जी की आत्मा आहत हुई

Updated: Jul 22, 2021, 06:00 AM IST

Photo Courtesy: Patrika
Photo Courtesy: Patrika

ग्वालियर। कांग्रेस से पलटी मारकर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया को पुराने नेताओं के साथ एडजस्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब तो सिंधिया के गृहक्षेत्र ग्वालियर के ही बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कहा है कि शहर में बन रहा अस्पताल श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होना चाहिए। हैरानी की बात ये है कि अस्पताल ज्योतिरादित्य के पिता माधव राव सिंधिया के नाम पर प्रस्तावित है, लेकिन बीजेपी में होने के बावजूद सिंधिया ने चुप्पी साध ली है।

 ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने दो दिन पहले सीएम शिवराज को संबोधित एक पत्र में लिखा, 'ग्वालियर में निर्माणाधीन 1000 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण पूर्णता की ओर है। शीघ्र ही यहां 500 बिस्तर तैयार किये जाने की योजना है। प्रदेश में भारतीय जनसंघ की स्थापना ग्वालियर से ही प्रारंभ हुई थी। इस अस्पताल का नामकरण यदि मुखर्जी के नाम पर किया जाता है तो वह हम सब के लिए गर्व की बात भी होगी, और उस महान राष्ट्र नेता के प्रति हम ग्वालियर वासियों की आदरांजलि भी होगी।' 

ग्वालियर सांसद ने आगे लिखा है कि, 'केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों ग्वालियर को एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात भी दी है। इस अस्पताल ने भी कोविड अस्पताल के रूप में ग्वालियर अंचल के मरीजों के उपचार में प्रमुख भूमिका निभाई है। इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का नामकरण ग्वालियर के सपूत, जन जन के श्रद्धा के केन्द्र भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर हो यह हम ग्वालियर वासियों के लिये गौरव की बात होगी।'

यह भी पढ़ें: पेगासस के जरिए मध्य प्रदेश में गिराई गयी कांग्रेस सरकार, कमलनाथ ने जताई आशंका

दूसरी बार आहत हुई माधवराव सिंधिया की आत्मा- कांग्रेस

बीजेपी सांसद के इस मांग पर सिंधिया की चुप्पी को लेकर कांग्रेस ने तल्ख टिप्पणी की है। मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि सिंधिया अपने पिता का नाम खराब कर रहे हैं। त्रिपाठी ने कहा, 'ज्योतिरादित्य ने विचारधारा बदलकर पहले पार्टी का नाम खराब किया, आज अपने पिता का नाम खराब कर रहे हैं। आज माधवराव सिंधिया की आत्मा दूसरी बार आहत हुई है। महाराज अपने पिताजी का नाम डुबा रहे हैं। RSS की चापलूसी के चक्कर में उन्होंने दिवंगत माधवराव जी का नाम दूसरी बार धूमिल कर दिया।