इंदौर में फूड प्वाइज़निंग से 12 नर्सिंग छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, तीन की हालत गंभीर

सेंट जेवियर नर्सिंग कॉलेज, नर्मदापुरम की छात्राएं इंदौर के बाणगंगा सरकारी मेंटल हॉस्पिटल में ट्रेनिंग के लिए आई हैं। इन लोगों ने एक रेस्टारेंट में भोजन किया था इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई।

Updated: Mar 11, 2024, 04:13 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जानेवाले इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद 12 नर्सिंग छात्राएं बीमार हो गई हैं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन लोगों ने एमआर-10 स्थित श्रीनाथ रेस्टोरेंट में भोजन किया था जिसके बाद ही इन्हें मितली और उल्टियों की शिकायत हुई। उन्हें आनन फानन में एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी को एडमिट कराना पड़ा है। इनमें तीन की हालत गंभीर है जबकि शेष लड़कियां खतरे से बाहर हैं।

जानकारी के मुताबिक ये सभी सेंट जेवियर नर्सिंग कॉलेज नर्मदापुरम की छात्राएं हैं और इंदौर में बाणगंगा सरकारी मेंटल हॉस्पिटल में ट्रेनिंग के लिए आयी हैं। जिनमें से 2 नर्सिंग ट्यूटर हैं। जिनकी तबियत खराब हुई वे दोनों ट्यूटर ही बतायी जा रही हैं।