इंदौर में हाईकोर्ट जज क्वारंटीन

जस्टिस शर्मा के यहां काम करने वाले कर्मचारी गुलाब सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Publish: Apr 28, 2020, 12:56 AM IST

देश में कोरोना वायरस का एक बड़ा हॉटस्पॉट बने इंदौर में कोरोना संक्रमण का खतरा अब हाईकोर्ट की इंदौर बेंच तक पहुंच गया है. इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और उनके परिवार सहित 40 डिप्टी रजिस्ट्रार को होम क्वारंटीन कर दिया गया है.  जस्टिस शर्मा के यहां काम करने वाले कर्मचारी गुलाब सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जिलाधिकारी मनीष सिंह खुद जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा के आवास पहुंचे और उन्हें क्वारंटीन करने की जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि जस्टिस शर्मा के साथ उनके परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं.

Click: क्या मध्य प्रदेश में और बिगड़ेंगे हालात

एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने और जस्टिस शर्मा को क्वारंटीन किए जाने की वजह से मामलों की सुनवाई पर भी असर पड़ा है. 26 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ जरूरी मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन इस घटनाक्रम के बाद सुनवाई के लिए कोई रोस्टर नहीं जारी किया गया.

मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, भोपाल समेत कई दूसरे जिलों में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. प्रदेश के उन क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जहां पहले कोई मामला सामने नहीं आया था. इंदौर में कोरोना से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के कुल मामलों में इंदौर का हिस्सा 66 फीसदी है!