Congress: इमरती देवी के बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत

Imarti Devi: इमरती देवी के बयान की शिकायत, कांग्रेस ने कहा कि उपचुनावों को लेकर बीजेपी सरकार की नीति और नीयत में खोट

Updated: Sep 20, 2020, 11:18 PM IST

भोपाल। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे करीबी मंत्री इमरती देवी के विवादित बयान की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की है। कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग से गैर विधायक मंत्री इमरती देवी समेत 14 मंत्रियों को मंत्रिमडल से बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस ने अपील की है कि चुनाव आयोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में कहा है कि बीजेपी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करने पर उतारु है। बीजेपी ने जिन 14 व्यक्तियों को मंत्री बनाया है, वे विधायक नहीं हैं, वे उनके क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी हैं। ऐसे में केवल नाम मात्र के लिए प्रदेश स्तर के मंत्री हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना शुरु कर दिया है। डबरा प्रत्याशी इमरती देवी का सार्वजनिक रुप से यह कहना कि हमें केवल 8 सीटों की जरूरत है, सत्ता सरकार का इतना बहुमत होता है कि सरकार कलेक्टर से कहेगी तो जो सीटें चाहिए वो हमें मिल जाएंगी। इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार की विधानसभा उपचुनावों को लेकर नीति और नियत में खोट है।

Click:  Imarti Devi: हम जो कहेंगे, कलेक्टर हमें वो सीट जिताकर देगा

कांग्रेस ने कहा कि ऐसे बयान के बाद इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बीजेपी उपचुनावों में प्रशासनिक अधिकारियों का खुलकर दुरुपयोग करेगी। कांग्रेस ने अपने पत्र में ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा साथियों के साथ मिलकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के होर्डिंग फड़वाने की घटना का ज़िक्र भी किया है। सुमावली प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंसाना द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में नलकूप खनन का जिक्र भी पत्र में किया गया है।

कांग्रेस की शिकायत

ग़ौरतलब है कि मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री इमरती देवी कह रही हैं कि हमें सरकार में रहने के लिए 8 सीटें जीतनी हैं। कांग्रेस को सत्ता में वापसी के लिए 27 सीटें चाहिए। आप बता तो दो कि सत्ता और सरकार क्या आखें मूंदें बैठी रहेंगी और वो पूरी की पूरी जीत लेंगे? सत्ता सरकार का बहुमत है कि हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी।