इंदौर रेलवे स्टेशन के बाहर गोलीकांड, एकतरफा प्यार में गोली मारकर फरार हुआ आरोपी
राहुल यादव बताया जा रहा है आरोपी का नाम, युवती के सहयोगी की हालत गंभीर

इंदौर। बुधवार को इंदौर रेलवे स्टेशन के बाहर गोलीकांड से लोग थर्रा गए। रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ काम करने वाले व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गया। घायल व्यक्ति इस समय अस्पताल में भर्ती है और इस वक्त उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बुधवार शाम को एक युवती अपनी कंपनी में काम करने वाले साथी व्यक्ति के साथ बात कर रही थी। इतने में ही राहुल यादव नामक एक व्यक्ति वहां आ धमका। वह युवती को मारने के इरादे से आया था लेकिन युवती के दोस्त संस्कार शर्मा ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो वह उसके ऊपर ही तीन गोलियां चलाकर फरार हो गया।
जगह भी पढ़ें : पहले पार्टी का झंडा दिखाकर बीजेपी विधायक को रोका, फिर विकास यात्रा को जनता ने दिखाए काले झंडे
युवती ने पुलिस को घटनाक्रम और आरोपी के बारे में बताया है। युवती ने बताया कि वह कॉल सेंटर में काम करती है और वह रेलवे स्टेशन के पास कंपनी में साथ काम करने वाले संस्कार शर्मा के साथ बातचीत कर रही थी।
इतने में ही राहुल यादव नामक व्यक्ति वहां आ धमका। वह युवती से बहस करने लगा। इतने में ही उसने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल ली। यह सब देख रहा संस्कार बीच में आ गया और आरोपी के पिस्तौल से छूटी गोलियों से संस्कार घायल हो गया। युवती ने ही रिक्शा से घायल संस्कार को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : 5 वर्षों में MP में अवैध खनन के 52 हज़ार से अधिक मामले आए सामने, 500 मामलों में हुई FIR
राहुल यादव युवती की बहन का देवर है और उससे शादी करना चाहता है। हालांकि वह बेरोजगार है और शादी के लिए युवती के पीछे पड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और वह आरूई की तलाश में जुटी हुई है।