इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला को कहा बच्चा, कांग्रेस बोली- बीजेपी में घबराहट का माहौल है

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बच्चा कहे जाने कर कांग्रेस के महापौर कैंडिडेट संजय शुक्ला बोले- कोई कितना भी बड़ा हो जाए अपने शहर और परिवार के लिए बच्चा ही रहता है

Updated: Jun 08, 2022, 01:36 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो गई है। इंदौर और भोपाल महापौर चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस लिया है। कांग्रेस ने अपने लोकप्रिय विधायक संजय शुक्ला को इंदौर से महापौर का प्रत्याशी घोषित किया है। उधर बीजेपी की ओर से फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला को बच्चा कहा तो कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी कि वे घबराए हुए हैं।

पितृ पर्वत पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान
मीडिया से बातचीत करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार ही नहीं था। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला सीरियस उम्मीदवार नहीं हैं। ये सब जानते हैं। इंदौर को ऐसा मेयर चाहिए जो इंदौर के समग्र विकास के बारे में सोच सके। केंद्र और राज्य सरकार से पैसा ला सके और शहर का विकास कर सके। संजय जी थोड़े बच्चे हैं।'

कांग्रेस MLA संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'आदमी कितना भी बड़ा हो जाए माता-पिता और परिवार के सामने बच्चा ही रहता है। मैं भी बच्चा हूं, इंदौर मेरा परिवार है, और यही इंदौर मुझे आशीर्वाद देगा। मैंने चार साल में जो काम किया है वो किसी विधायक ने नहीं किया।'

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, 'बीजेपी अभी तक महापौर का उम्मीदवार ही घोषित नहीं कर पाई है। दरअसल, बीजेपी ताई-भाई-सांई और सिंधिया इन चार खेमों में बंटी हुई है। संजय शुक्ला के सामने किसे उम्मीदवार खड़ा करें, बीजेपी अब तक वही तय नहीं कर पाई है। शुक्ला की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी खेमे में घबराहट का माहौल है। इसलिए बोल रहे हैं कि संजय शुक्ला बच्चे हैं। जनता बताएगी की बच्चा कौन है और बड़ा कौन है। आने वाला चुनाव संजय शुक्ला के पक्ष में होगा।'